किडनी की बीमारी से हो रही ग्रामीणों की मौतों का मामला..स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने किया गांव का दौरा..

गरियाबंद.. जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से ग्रसित लोगो की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..जबकि जिला प्रशासन ने सुपेबेड़ा में कैम्प कर रखा है..और 31 जनवरी को भी किडनी के बीमारी से ग्रसित एक 70वर्षीय भवानी सिन्हा की मौत हो गई थी..जिसके बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री आज सुपेबेड़ा पहुंचे थे..और स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

Random Image

बता दे की ग्राम सुपेबेड़ा में पिछले कुछ महीनों से एक अज्ञात बीमारी से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कि मौते होने का सिलसिला शुरू हुआ था..और हैरान परेशान स्वास्थ्य महकमे ने उस अज्ञात बीमारी की पतासाजी करने विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम सुपेबेड़ा भेजी थी..जिसके बाद पखवाड़े भर चले अनुसंधान से यह पता लगाया गया था.की ग्रामीणों के किडनी में संक्रमण पर है..पर वह किस वजह से है..इसकी पतासाजी विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल नही कर पाया था..

वही ग्राम सुपेबेड़ा में महामारी का रूप ले चुके किडनी की बीमारी को देखते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था..और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी..बावजूद इसके 31 जनवरी को फिर से एक मौत होने के बाद..स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज सुपेबेड़ा का मुआयना किया..और ग्रामीणों को सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया..इतना ही नही स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए..