27. 400 ग्राम गांजा बरामद
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने कार में गांजा परिवहन करने आ रहे तीन युवकों को नगर के पिताम्बर पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवकों के कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। कार में मिले गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत पुलिस द्वारा ढाई लाख रूपये बताई गई है। पुलिस ने तीनों युवको के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जानकारी के मुताबिक गत 7 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिला कि बिलासपुर अम्बिकापुर रोड में कार क्रमांक यूपी 32 जीस 9764 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को 3 व्यक्ति वाहन में माल लेकर बिक्री करने हेतु बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम पिताम्बर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचकर उक्त संदेही वाहन मारूति सुजकी एसक्रॉस के आने पर रूकवाई। पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरा में तथा वाहन के बीच सीट के नीचे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जो मौके पर तौल उपकरण से तौलकर एक बोरी में 14 किग्रा तथा दूसरी बोरी में 13 किलो 400 ग्राम कुल बरामद गांजा 27.400 किलो ग्राम कीमती 2, 50,000 रूपये का मिला। गिरफ्तार युवकों में चंदन कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी दहीबर थाना उद्योगिक क्षेत्र बक्सर बिहार, प्रकाश देव पांडेय उम्र 40 वर्ष निवासी बलिया उत्तरप्रदेश, सुनील कुमार गुप्ता निवासी दहीबर थाना उद्योगिक क्षेत्र बक्सर बिहार का होना बताया। पुलिस ने परिवहन मे प्रयोग कार को भी जप्त कर ली है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रशि उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा एवं आरक्षक अभय चैबे, आनंद गुप्ता, अमृत ङ्क्षसह, प्रविंद सिंह सक्रिय रहे।