कांग्रेस ने शुरु की नगरीय निकाय चुनाव की मंत्रणा

अम्बिकापुर

युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही निकाय चुनावों में पार्टी की जीत पक्की है, नगरीय निकाय चुनावों में के लिये जरूरी है कि वार्ड की रिर्पोट तैयार करें और यह जानकारी हासिल करें कि आखिर जनता क्या चाहती है, किन्तु यह कार्य बिना महिलाओं और युवाओं के भागीदारी के संभव नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के जिला कार्यालय कोठीघर में कार्यकर्ताओं सम्बोध्ाित करते हुए कही। श्री सिंहदेव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता के लिये जुट जाना चाहिए। सदस्यता से यह जानकारी हासिल होती है कि आखिर किसका झुकाव किसकी ओर है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को कहा कि सदस्य उन्हीं को बनाये जो बनना चाहता है, रसीद बुक भरने बेवजह फार्म न भरें। उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्य ही पार्टी की जीत व पार्टी को ऊपर ले जाने के लिये कार्य करने वाला निंव का पत्थर होता है। वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी हुआ है किन्तु वार्डों से यह शिकायत आ रही है कि उसमें काफी त्रुटि है तो त्रुटि को सुधार करवाने अभी से जुट जायें, ऐन चुनाव के वक्त में यह कार्य सही तरिके से नहीं होता, नये नाम जिनका नहीं जुड़ सका है उसे जुड़वाने का कार्य करें। टिकट बंटवारे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं की भी भागीदारी होगी और कमेटी जिसे तय करेगी वहीं वार्ड का प्रत्याशी होगा। उन्होेंने पिछले चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां जहां कमेटी द्वारा तय प्रत्याशी उतारे गये थे, वहां-वहां पार्टी ने जीत हासिल किया था। अतः टिकट की चिंता छोड़ पार्टी को जीत दिलवाने के लिये सक्रिय रूप से कार्य करें। कार्यक्रम को सम्बोधिक करते हुए प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि अभी तो पार्टी के लिये कार्य करने का समय है, नगरीय निकाय चुनावों में कैसे जीत हासिल की जाये कैसे महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी जीत सकता है और क्या कार्य वार्ड में पार्टी को करने होंगे, इन सबको लेकर सबकी राय जानना है। उसी के मुताबिक टिकट का बंटवारा और चुनाव की तैयारी होगी। जनता जिसे तय करेगी, वार्ड कमेटी जिस नाम पर मुहर लगायेगी प्रत्याशी वहीं होगा, किन्तु इसके पहले पार्टी की सदस्यता तेजी से होनी चाहिए। यदि जी जान से जुट जायें अम्बिकापुर नगर निगम कांग्रेस के पाले में होगा, लेकिन इसके लिये सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि जिसे भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतारे वह जीत दर्ज करें। प्रदेश सचिव श्रीमती निती सिंह पार्टी के लिये सक्रिय रूप से कार्य कर नगर निकाय चुनाव में जीत कराने की अपील की। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेश सचिव शफी अहमद ने भी सम्बोधित किया। स्वागत उद्बोधन व मंच संचालन जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आलोक दुबे, महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, गोपाल केशरवानी, अरविन्द सिंह गप्पू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, राकेश गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, मधु दीक्षित, जगजीत मिंज, वेद प्रकाश शर्मा , सी अनिल, इन्द्रजीत सिंह धंजल, शैलेन्द्र सिंहदेव, प्रमोद चैधरी, राजू अग्रवाल, मदन जायसवाल, सरिता पाण्डेय, रोजालिया एक्का, फ्रंासिस्का बेक, बिजेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा वेदी, रसीद पेंटर, मो. इस्लाम, अतुल तिवारी, विनित जायसवाल, प्रेमनारायण तिवारी, रवि सिंह सिद्धू, निरंजन राय, दीनू सोनी, दीपक मिश्रा, शेखर झारिया, अनिमेश सिन्हा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।