रायपुर 16 जनवरी 2015
राज्य मंत्रिमंडल के फैसलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने कहा है कि खरीफ विपणन वर्श 2013-14 के तहत धान उपार्जन के लिये भारतीय स्टेट बैंक से साख सीमा ऋण प्राप्त करने षासकीय प्रत्याभूति देने का निर्णय लिया गया है लेकिन धान उपार्जन की तिथी आगे बढ़ाने, पंजीयन की आवष्यकता समाप्त करने 2100 रू. समर्थन मूल्य, 300 रू. बोनस, एक-एक दाना धान की खरीद जैसे महत्वपूर्ण, जनहित और किसान हित के मामलों पर राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कोई भी निर्णय न लेना दुखद है। नयी उद्योग नीति अपने चहेते बड़े उद्योगपतियों को लाभान्वित करने के लिये बनायी गयी है। इसमें राज्य के लघु और मध्यम उद्योगों को लाभ पहुंचाने के दृश्टिकोण से समुचित निर्णयों का समावेष नहीं किया गया है। धरती माता है उसका भूमि बैंक बनाने की परिकल्पना गलत है। माता का कोई बैंक नहीं हो सकता। धरती माता ईष्वर का वरदान है। इसे बैंक में रखा या भुनाया नहीं जा सकता। भूमि बैंक की कल्पना ही गलत है। आज के मंत्रिमंडल के फैसले में मात्र रायपुर, धमतरी, कबीरधाम, जषपुर, कांकेर, गरियाबंद, बालोद और महासमुंद में सिटी बस सुविधा का उल्लेख है। कांग्रेस मांग करती है कि बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, कोरिया, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर जिलों में भी सिटी बस सुविधा का विस्तार होना चाहिये। सिटी बस सेवा की सुविधा से बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, कोरिया, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर जिलों को वंचित रखना गलत है। इन जिलों में भी सिटी बस सेवा आरंभ की जायें।