कांग्रेस का छत्तीगढ बंद का रहा असर.. कुछ जिलो मे मिला जुला असर

रायपुर 12 नवंबर 2014
  • छत्तीसगढ़ महाबंद को मिली अभूतपूर्व सफलता
  • जनता ने बंद का समर्थन कर सरकार को कटघरे में खडा़ किया
  • छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्षन भी हुआ

छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बिलासपुर के निकट नसबंदी षिविर में 11 महिलाओं की मौत और 50 से अधिक महिलाओं की जान खतरे में होने के कारण पूरे प्रदेष में जनाक्रोष भड़क उठा है। प्रदेष कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेष बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बिलासपुर पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात की और तुरंत निर्णय लिया की प्रदेष में हुई इतनी गंभीर घटना के जिम्मेदार प्रदेष के मुखिया डाॅ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं बचा है। आज प्रदेष की जनता ने स्वस्फूर्त अपनी दुकाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल कालेज, चाय, ठेले, खोमचे, सब्जी वाले तथा सभी नागरिकों ने भी इस दर्दनाक घटना के विरोध स्वरूप बंद कर अपना गुस्सा और नाराजगी स्पष्ट रूप से उजागर की। कांग्रेस द्वारा बिलासपुर की घटना के विरोध में और मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर किये गये पूरे प्रदेष बंद को व्यापक समर्थन मिला है। आम जनता और खासकर व्यापारियों से लिये भारी जन समर्थन मिलने से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में जनमानस भारत सरकार के खिलाफ हो चुका है। घटना के बाद कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र मांगा था लेकिन आज के सफल महाबंद के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनमत भी रमन सिंह और अमर अग्रवाल की बिदाई चाहता है। पूरी आपराधिक घटना की कांग्रेस निंदा करती है और मुख्यमंत्री से नैतिकता के नाते इस्तीफे की मांग करती है और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करती है। आज सुकमा से लेकर अंबिकापुर तक और डोंगरगढ़ से लेकर सरायपाली तक प्रदेष के कोने-कोने में बंद पूरी तरह सफल रहा। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने बंद की सफलता एवं सहयोग के लिये प्रदेष की जनता और खासकर व्यापारी जगत के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।