
अम्बिकापुर
जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में भारत रत्न देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के द्वारा डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना के साथ, भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्योें को याद किया तथा कहा कि डाॅ. कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे जाने माने विद्ववान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनयिक, देशभक्त व शिक्षाशास्त्री थे, उन्हांेने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ. कृष्णन ने जो योगदान दिया है वह सदा अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, सभापति शफी अहमद ने भी सम्बोधित किया तथा शिक्षक दिवस की महत्ता बतायी।