कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

अम्बिकापुर

जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में भारत रत्न देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के द्वारा डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना के साथ, भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्योें को याद किया तथा कहा कि डाॅ. कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे जाने माने विद्ववान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनयिक, देशभक्त व शिक्षाशास्त्री थे, उन्हांेने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ. कृष्णन ने जो योगदान दिया है वह सदा अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, सभापति शफी अहमद ने भी सम्बोधित किया तथा शिक्षक दिवस की महत्ता बतायी।

unnamed (27) इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री इदरिस अंसारी को शाॅल श्रीफल व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष राजेश मलिक गुड्डू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, महामंत्री राजीव अग्रवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सफिक खान, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु दीक्षित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, नुरूल अमिन सिद्दीकी, हरिकिशन शर्मा, देवी प्रसाद गुप्ता, बिजेन्द्र गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, बंटी शर्मा, प्रमोद चैधरी, वेद प्रकाश शर्मा वेदी, विवेक सिंह, मो. इस्लाम, इन्द्रजीत सिंह धंजल, विवेक सिंह, पार्षद मदन जायसवाल, प्रभात रंजन, मो. कलाम सिद्दीकी, जिलानी खान, रवि सिंह सिद्धु, संदीप सिंन्हा, विकास सिंह, रौशन कन्नोजिया, दीपक जायसवाल, राणा प्रताप, हिमांशु जायसवाल, शिवराज सिंह, अक्षय रंजन वर्मा, आलोक सिंह, विवेक सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।