नारायणपुर.. प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित जिले के अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच कल मुठभेड़ हुई थी. और इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. तथा ऑपरेशन मानसून के तहत की गई इस कार्रवाई में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे. इसमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शहीद जवान का नाम राजू नेताम है..जो नारायणपुर जिले का ही रहने वाला था.
दरअसल ओरछा थाने से करीब 20 किलोमीटर भीतर नक्सलियों के सुरक्षित जोन अबूझमाड़ के धुरबेड़ा के जंगल में शनिवार को मुठभेड़ हुई थी. जहाँ जवानों ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त करने के साथ ही पांच नक्सलियों को भी मार गिराया था.. जबकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान घायल हुए थे..
वही मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और घायल जवान को लेकर आज सुबह सुरक्षा बल की टीम नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंची थी..और इलाज के दौरान घायल जवानों में से एक राजू नेताम ने दम तोड़ दिया. तथा दूसरे घायल सोमारू गोटा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. यही नही मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है..