भक्त चरणदास, डाॅ महंत, भूपेष बघेल, टी.एस. सिंहदेव सहित सभी नेतागण शामिल होंगे
छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 6 दिवसीय महतारी न्याय पदयात्रा 22 नवंबर सुबह 9 बजे पेंडारी बिलासपुर से आरंभ होकर 27 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेगी। बिलासपुर में हुये नसबंदी कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के इस्तीफे एवं स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेष की जनता के साथ कांग्रेसजन सड़को पर उतर आये है। इस महतारी न्याय पदयात्रा के माध्यम से सभी प्रमुख स्थानों पर कांग्रेसजन आम जनता के साथ जनजागरण चलायेंगे, और जनता की आवाज को इस गुंगी, बहरी सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेगे। इसके साथ ही प्रदेष के सभी 199 ब्लाक मुख्यालयों से जिला मुख्यालयों तक 22 से 25 नवंबर तक पदयात्रायें भी निकलेगी जो अपने-अपने मुख्यालयों में संबंधित सक्षम अधिकारी को ज्ञापन भी सौपेगी। बिलासपुर से निकलने वाली पदयात्रा की अगुवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ भक्त चरणदास, छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव सहित सभी नेतागण विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेष कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, इंटुक, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया विभाग के प्रवक्तागण सहित सभी कांग्रेसजन उक्त पदयात्रा में शामिल होंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत 26 को गौमाता मंदिर रायपुर पहुंचेगे एवं 27 को राजधानी रायपुर के पदयात्रा में शामिल होगे।22 से 27 नवम्बर 2014 तक कांग्रेस की बिलासपुर से रायपुर तक महतारी न्याय यात्रा दिनांक एवं दिन समय एवं दूरी स्थान दोपहर विश्राम रात्रि विश्राम22 नवम्बर, षनिवार 10ः00 बजे12 कि.मी. पेंडारी ओ.टी. से नेहरू चैक बिलासपुर होते हुये चकरभाठा तिफरा चकरभाठा23 नवम्बर, रविवार 24 कि.मी. चकरभाठा से बैतलपुर सरगाॅंव बैतलपुर24 नवम्बर सोमवार 20 कि.मी. बैतलपुर से दामाखेड़ा टेमरी दामाखेड़ा 25 नवम्बर मंगलवार 22 कि.मी. नायक बाड़ा दामाखेड़ा से तरपोंगी सिमगा तरपोंगी 26 नवम्बर बुधवार 25 कि.मी. तरपोंगी से गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास भनपुरी) धरसींवा गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास)27 नवम्बर गुरूवार 06 कि.मी. गौमाता मंदिर (खमतराई थाने के पास भनपुरी) से रायपुर गौमाता मंदिर