रायपुर /अम्बिकापुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत कल सात अप्रैल को सूरजपुर, जशपुर और सरगुजा के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार बैकुंठपुर से सवेरे नौ बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सूरजपुर जिले के किसी भी एक गांव और इसके बाद जशपुर जिले के किसी भी एक गांव में अचानक पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इन गांवों में सीधे ग्रामीणों से चौपाल में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 2 बजे सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां शाम 4 बजे आयोजित बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम अम्बिकापुर में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 8 अप्रैल को अम्बिकापुर से सवेरे 9 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
प्रेस वार्ता को भी करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अम्बिकापुर मे अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेने के बाद लोक सुराज अभियान “लक्ष्य समाधान का ” के तहत 07 अप्रैल को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट समाकक्ष अम्बिकापुर मे प्रेस कांफ्रेस मे हिस्सा लेंगे।