कलेक्ट्रेट में गंगाजल छिड़क कर किया शराब बिक्री का विरोध

अम्बिकापुर  

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पांडे के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय अंबिकापुर में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़ककर सांकेतिक रूप से शराब से दूषित हो रहे छत्तीसगढ़ को पवित्र करने का संकल्प लिया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कराने लगातार जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में लगातार आंदोलन व प्रदर्शन किया जा रहा है, किंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है इसी क्रम में मरवाही विधायक अमित जोगी के द्वारा सांकेतिक रूप से विधानसभा में गंगा जल छिड़कने पर उनके साथ अन्य दो विधायकों को निष्कासित किया गया जिस के विरोध में छात्र संगठन जोगी पार्टी के द्वारा 4 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला केंद्रों में शराब से दूषित हो रहे हैं छत्तीसगढ़ के वातावरण को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष ने कहा की रमन सरकार लगातार छात्रों के साथ छलावा कर रही है छात्र लगातार नियमित शिक्षकों को नियुक्ति गंथालय में नए पाठ्यक्रम के किताबों की उपलब्धता लैपटॉप और टैबलेट के वादे को पूरा करने छात्रवृत्ति में फैली अनियमितता को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार आंदोलन प्रदर्शन करते आए हैं परंतु शिक्षा विरोधी रमन सरकार ने शिक्षा संबंधी मुद्दों को दरकिनार करते हुए शराब का व्यापार करने का निर्णय लिया है जो छात्र हितों के विरुद्ध है एक ओर जहां संपूर्ण देश शराब बंदी व नशा मुक्ति की ओर बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार खुद शराब का ठेका लेने की तैयारी व पैसा कमाने में लगी है। इससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में है छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ता शराबबंदी को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र करने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं के गंगा जल छिड़कने की सूचना पर सीएसपी कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस गर्मी वहां पहुंचे हुए थे जहां उनकी उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान निशांत सिंह गोल्डी, रमीज सिद्दकी, विजय उपाध्याय, आमिर सुहैल, सौरभ गुप्ता, प्रकाश मिस्त्री, अनीश सिंह, रिंकू दुबे, विवेक कश्यप, प्रशांत दुविवेदी, रचित मिश्रा, अभय तालुकदार, सतीश नामदेव,  विशाल, सुनील, विनोद, विकाश गोयल, सुभाष, सुफल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।