रायगढ़
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने आज धरमजयगढ़ इलाके के आकस्मिक भ्रमण के दौरान सिसरिंगा से बोकी मार्ग के मध्य नाले पर निर्माणाधीन पुलिया का मुआयना किया। इस मौके पर मौजूद कान्ट्रेक्टर से उन्होंने पुलिया के निर्माण में प्रयोग किए जा रहे सीमेंट की क्वालिटी के बारे में पूछताछ करने के साथ ही मसाले के अनुपात के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने पुलिया निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान धरमजयगढ़ के एसडीएम श्री एस.एन.राम, तहसीलदार श्री मिश्रा उनके साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने सिसरिंगा से बोकी तक प्रधानमंत्री सडक़ योजनान्तर्गत निर्मित 19 किलो मीटर सडक़ के जगह-जगह पैच में उखड़े हिस्से की मरम्मत कराए जाने के भी निर्देश दिए। सिसरिंगा से 5 किलो मीटर दूर बोकी जाने वाले मार्ग के पांचवें किलो मीटर के हिस्से में पडऩे वाले नाले पर पुलिया का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। ठेकेदार ने बताया कि पुलिया के एक एप्रोच रोड के हिस्से में वन विभाग की भूमि में लगे एक-दो पेड़ों की कटाई की अनुमति न होने की वजह से कार्य में दिक्कत आ रही है। इस संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम श्री राम को वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इसका समाधान करने के भी निर्देश दिए।