
collector surguja ritu sen
अम्बिकापुर 28 जुलाई 2014
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा आज नगर सेना परिसर अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के निर्देष दिए तथा परिसर में ही पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान नगर सेना के सुसज्जित सम्मान गार्ड्स द्वारा सलामी दी गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नगर सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों द्वारा 300 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में दौरान जिला सेनानी श्री ए.एल. निखर, कंपनी कमाण्डर श्री व्ही.के.तिर्की सहित अन्य स्टाॅफ एवं प्रषिक्षणरत जवान शामिल हुए।