रायपुर 12 नवंबर 2014
स्वास्थ्य संचालक पद से हटाये गये कमलप्रीत सिंह को सामान्य प्रषासन का संयुक्त सचिव और खाद्य विभाग का संचालक बनाये जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता सुषील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर नसबंदी षिविर की महिलाओं की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। सरकार ने बेषर्मीपूर्वक दोषी अधिकारी को उपकृत करने में लग गयी। बिलासपुर नसबंदी षिविर की मार्मिक घटना के बाद जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से 13 से अधिक महिलाओं की मौते हो गयी इतनी ही संख्या में महिलायें वेंटीलेटर पर जिंदगी के लिये संघर्ष कर रही है। पूरा प्रदेष बिलासपुर की अमानवीय घटना के विरोध में बंद रहा, लोग सड़को पर प्रतिरोध कर रहे है। प्रदेष का एक-एक नागरिक सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ खड़ा है। सरकार में बैठे लोग स्वास्थ्य मंत्री और घटना के जिम्मेदार उच्च पदस्थ अधिकारियों को बचाने में लगे है। सरकार को प्रदेष की जनता और महिलाओं के जान की फिक्र नहीं हैं उसे तो दोषी और दागी अधिकारियों के दामन पर लगे दाग को मिटाने की चिंता है। महिलाओं की मौत के गंभीर घटना के लिये लापरवाही के आरोप में हटायें गये अधिकारी को चैबिस घंटे के अंदर ही दो-दो महत्वपूर्ण विभागों में की गयी पदस्थापना को सजा समझा जाये अथवा ईनाम?