कटकोना की 5 नंबर खदान मे नियमो को ताक पर रख,, मौत को दिया जा रहा आमंत्रण…

पांच नम्बर खदान में हो रही अनियमितता
नियमों का नहीं हो रहा पालन
ठेका श्रमिक बारूद व डेटोनेटर ले जाते हैं
पांच नम्बर बारूद घर में कोई पदस्थ नहीं

रवि कुमार सावरे  की रिपोर्ट
जिला कोरिया कटकोना काँलरी।

एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अन्र्तगत सहक्षेत्र कटकोना के पांच नम्बर खदान में भारी अनियमितता की खबरें आ रही है जिसमें बारूद व डेटोनेटर ठेका श्रमिकों के द्वारा ले जाया जाता है जो नियम के विरूद्ध है वहीं खदान के अन्दर उत्खनन करने के लिए आइसोलेषन और वेन्टिलेषन के कार्य काफी घटिया स्तर के कराये जा रहे हैं।

 

भूमिगत खदान के अन्दर कोयला उत्खनन में बारूद व डेटोनेटर का उपयोग किया जाता है और इसके उपयोग के लिए कई कड़े नियम बनाए गए हैं जिसका पालन कटकोना खदान में नहीं हो रहा है। खदान में कार्यरत एक कालरी कर्मी ने नाम न बाताने की शर्त पर बताया कि खदान के अन्दर बारूद व डेटोनेटर लेकर जाने के लिए मैनेजर द्वारा एक कालरी कर्मी को अधिकृत करता है और उसे एक ब्लास्टिंग आई कार्ड बनाकर देता है जिसमें कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, पद और फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर करता है तब वह अधिकृत कर्मचारी बारूद घर में पदस्थ कर्मचारी को कार्ड दिखाकर बारूद व डेटोनेटर ले खदान के अन्दर जाने का नियम है। पर इस नियम का पालन कटकोना खदान में नहीं हो रहा है बिना अधिकृत ठेका श्रमिकों से डेटोनेटर व बारूद मंगाया जाता है जिससे कई बार बारूद व डेटोनेटर चोरी होने की घटना भी घट चुकी है। पर प्रबंधन द्वारा इसे छीपा दिया जाता है जो भविश्य के लिए खतरा बन सकता है। यह गुनाह सुरक्षा अधिकारी, सिप्ट इंचार्ज, ओव्हरमेन, माईनिंग सरदार, शाॅर्टफायरर को खान प्रबंधक के दवाब में करना पड़ता है जबकि कर्मचारी ने यह भी बताया कि सहक्षेत्र प्रबंधक व महाप्रबंधक आये दिन यहां का दौरा करते हैं। पर यह जिस दिन आते हैं सब नियम के साथ होता है और इनके जाने के बाद फिर नियम विरूद्ध कार्य करने लगते हैं। जब कोई बाहर से चांज के लिए आता है उस समय ब्लास्ंिटग कार्ड पर ठेका श्रमिक का फोटो लगा डिगनेषन लिख दिया जाता है ऐसा करके यह जांच अधिकारी के आंखों में धूल झोंक देते हैं।

01.10.13 (2)

टाइसोलेशन और वेन्टिलेषन स्टापिंग के कार्य घटिया- भूमिगत खदानों के अंदन कोयला निकासी के दौरान आठसोलेषन और वेंटिलेशन के कार्य कराये जाते हैं जिन्हंे नियमतः बेहतर क्वालिटी के ईंट, रेत, गिट्टी और निर्धारित मात्रा में सीमेंट आदि का उपयोग कर मजबूती से इन कार्यों का निर्माण किया जाना होता है। किन्तु दुर्भाग्यवष प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली-भगत और कमीषनखोरी के कारण अण्डर ग्राउण्ड खदानों में कार्यरत् श्रमिकों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मिट्टी युक्त रेत, घटिया स्तर के ईंट से निर्माण करा सुरक्षा संबंधित कार्यों के निर्माण का दम विभागीय अधिकारी भरते हैं।
सुत्रों से मिली जानकारी- सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच नम्बर खदान के बारूद घर (मैगजिन) में कोई भी कर्मचारी पदस्थ नहीं है जो भी श्रमिक आता वह बारूद व डेटोनेटर गिनती कर ले जाता है। कटकोना सहक्षेत्रा के मुख्य बारूद घर से प्रतिदिन पांच नम्बर के उप बारूद घर में तीनों सिप्त का बारूद व डेटोनेटर लाया जाता है पर वहां सप्ताह भर के लिए बारूद व डेटोनेटर स्टाॅक में पड़ा रहता है। जो नियम के विरूद्ध है।

पांच नम्बर का बारूद घर अवैध- सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पांच नम्बर खदान के बारूद घर का लाईसेंस की वैद्यता समाप्त हो चुकी है जो एक जांच का विषय बना हुआ है।

 

सहक्षेत्र प्रबंधक केसी पाँल- इनसे जब इस सबंध में बात करने के लिए पांच दिनों तक फोन लगाया गया पर वे फोन उठाना उचित नहीं समझें तब निजी प्रतिनिधि ने उनसे मिलने उनके कार्यालय गये तो उन्होंने मिलने से साफ मना कर दिया।
पांच नम्बर खान प्रबंधक हलधर पाँल- मिली जानकारी के बारे में पुछा गया तो इनका कहना था कि जिसने भी यह जानकारी दी उसका आप नाम बताएं या फिर उसी से इसकी जानकारी लें।