ए.एम.जुबली मेमोरियल स्कूल ने जीता दो गोल्ड मैडल..छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

सरगुजा के खिलाड़ीयों ने प्रदेश का परचम लहराया 

अम्बिकापुर

5 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप रो बाल चैंपियनशिप अंकापल्ली, आंध्रप्रदेश में 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने ड्राप रो बाल के डबल इवेंट में छत्तीसगढ़ के लिए प्रियंका पैकरा और प्रियंका रानी केरकेट्टा ने दो गोल्ड मेडल जीते। इस जीत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश ड्राप रो बाल संघ के कोच मृत्युंजय शर्मा ने इन दोनों खिलाडियों को विशेष रूप से बधाई दी।  साथ ही साथ सरगुजा संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ए. एम. जुबली मेमोरियल स्कूल प्रियंका पैकरा, प्रियंका रानी केरकेट्टा, प्रिंसी पोरते, एलीसा टोप्पो, सविता पावले, यशोधरा भगत और गोविंद यादव ने भाग लिया था। ए. एम. जुबली मेमोरियल स्कूल स्पोर्ट्स टीचर मरियम एडगी ने बताया कि इस वर्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन के टूर्नामेंट में भी भाग लिये  थे। और बिगत दो महीने से गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड पर कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा ड्राप रो बाल का प्रशिक्षण दिये थे। प्रदेश की यह जीत कोच और इन खिलाड़ियों के मेहनत फल है।

इस बड़ी उपलब्धि के लिए सरगुजा जिला के ए. एम. जुबली मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय ड्राप रो बाल के खिलाड़ियों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम रखा गया और खिलाडियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय खिलाड़ीयों के अभिभावकों को पहले सम्मान प्राचार्य फादर अनुपदेव बेक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय कोच, कार्यक्रम के अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक फादर अंतोनी बड़ा विशिष्ट अतिथि में कायाकल्प जिम्म के संचालक नौशाद अन्सारी, प्राचार्य फादर अनुप देव बेक, उप प्राचार्य फादर नेल्सन कुजूर, फादर मुक्ति कुमार लकड़ा एवं स्टाॅफ, अभिभावक और छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे।