अम्बिकापुर/लखनपुर
शासन प्रशासन द्वारा प्रदत्त प्राणदायिनी कही जाने वाली एम्बुलेंस सेवा का उपयोग एक चालक द्वारा निजी कार्यों मेें किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद उदयपुर का है, जहां एक एम्बुलेंस चालक द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप केवरा लखनपुर अपने नवीन भवन के लिये मार्बल शीशा इत्यादि सामग्री लाने में किया जा रहा था, जिसे प्रत्यक्षदर्शी नमस्त अली, भूपेश चैधरी, महसूद खान के द्वारा गत 12 जुलाई को देखा गया तथा इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने शासकीय एम्बुलेंस का उपयोग निजी कार्यों में किये जाने का चालक राजेंद्र पैकरा से पूछा कि निजी कार्य में कैसे उपयोग कर रहे हो। चालक के द्वारा बताया गया कि मैं मरीज को जिला अस्पताल छोडने अम्बिकापुर गया था। उधर से मेरे जरूरत के कुछ सामान लाकर घर में रखना कोई गुनाह नहीं है।
लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरीके से शासन के नियम-कानूनों को ताक पर रखकर निजी कार्यों में एम्बुलेंस के उपयोग से जहां एक तरफ जरूरतमंदों केा इस सेवा का लाभ वक्त पर सही तरीके से नही मिल पा रहा है तो वहीं बेखौफ वाहन चालक अपने निजी कार्यों में मनमाने ढंग से सरकारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा हैं। इससे यह पूर्ण रूप से स्पष्ट होता है कि इन शासकीय वाहनों का खुला दुरूपयोग किया जा रहा हैं। शासकीय वाहनों के निजी कार्य में उपयोग से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। शासकीय वाहनों का निजी कार्यों में उपयोग किये जाने की चर्चा भी इन दिनों क्षेत्र में गर्म है। प्रत्यक्षदर्शियों तथा क्षेत्रवासियों के द्वारा संबंधित विभाग से शिकायत कर शासकीय वाहन का अपने निजी कार्य में उपयोग करने वाले चालक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है, साथ ही भविष्य में इस तरह के मनमानीपूर्ण कार्य पर अंकुश लगाने जरूरतमंदों को इस तरह की सेवाओं को पूर्ण लाभ दिलाने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।