अम्बिकापुर शहर में एन एच की खस्ताहाल सड़को की वजह से यूथ इंटक ने आज एन एच कार्यालय का घेराव किया.. दरअसल यह घेराव इसलिए किया गया क्योकी पहले भी दो बार आंदोलन के माध्यम से एन एच के अधिकारियों को नींद से जगाया था और अधिकारियों ने 15 दिन में काम शुरू करने का आस्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद भी काम शुरू नही किया गया … जिसके बाद यूथ इंटक ने आज कार्यालय का घेराव कर दिया, यूथ इंटक कार्यकर्ताओ ने इस दौरान आफिस में ताला भी जड़ने वाले थे लेकिन एन एच के कार्यालय में दरवाजा ही नही था लिहाज ताला नही जड़ा जा सका.. इधर घेराव कर रहे यूथ इंटक नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की इस आफिस में दरवाजा नही है पूरा कार्यालय ही जर्जर है ये सड़क क्या बनाएंगे… इस दौरान उन्होंने एन एक के अधिकारियों पर कमीशन खोरी में लिप्त रहने का आरोप भी लगाया… फिलहाल सड़क के निर्माण के किये एन एच के द्वारा लिखित आस्वासन देने के बाद घेराव समाप्त हुआ.. वही 30 अक्टूबर तक सड़क के गड्ढों को भरने की बात भी कही गई है।
बहरहाल जिस तरह का मजाक एन एच की खस्ताहाल सड़के राहगीरों के साथ कर रही है वैसा ही नजारा आज एन.एच. कार्यालय में घेराव के दौरान देखने को मिला.. दरसल प्रदर्शनकारी इतने आक्रोशित थे की कार्यालय में ताला जड़ने का भी प्रोग्राम था.. लेकिन यूथ इंटक कार्यकर्ता ताला लेकर घुमते ही रह गए क्योकी ताला तो तब लगते जब कार्यालय में गेट होता.. लिहाजा ताला जड़ने का कार्यक्रम इस लिए फेल हो गया क्योकी इस जर्जर कार्यालय के मुख्य द्वार में दरवाजा ही नहीं है..