एनिकट में डूबने से जवान की मौत.. 13 घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला शव..!

गरियाबंद राजिम से लगे नवागांव एनीकट में 14 बटालियन के जवान की मौत डूबने से हो गई, जवान का नाम  आषुतोष पांडेय बताया जा रहा जो 14 बटालियन धनोद, बालोद का बैच न 1201 उत्तर प्रदेश के मउ जिले का निवासी है , जो गरियाबंद में वायरलेश ऑपरेटर था , विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक  रात करीब 3 बजे बता चला कि आशुतोष अपने 2 दोस्त के साथ नवागांव एनीकट मे पार्टी मनाने गया था, जिसमे से आशुतोष के दोस्त के 2 दोस्तो ने पुलिस को सूचना दिया कि आशुतोष पानी मे डूब गया है । सूचना मिलते ही घटना स्थल नवागांव एनीकट में पुलिस बल पहुची जिसके बाद राज्य आपदा मोचन बल की रेसक्यू टीम सुबह 3 बजे से आशुतोष को ढूंढने में लगी है। जो 13 घंटे  लगातार जारी रहा  । और 13 घंटे बाद लाश मिली है।  घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ एनीकट पहुच गई। और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।