एक दर्जन लोग हुये आवारा पागल कुत्ते का शिकार…

  • नगर के दो वार्डों में लोगों को दौडा-दौडा कर नोंचां
  • प्रमुखता से खबर का प्रकाशन कर किया था आगाह

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर शहर में आवारा पागल कुत्ते का आतंक हद से ज्यादा बढ़ चुका है। मंगलवार की दोपहर नगर के 39 व 40 वार्ड में एक पागल कुत्ते के काटने से एक दर्जन लोग घायल हो गये। पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को अपना शिकार बनाया। यही नहीं पागल कुत्ते नेे एक युवक की उंगली तक चबा डाली। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर उनका उपचार प्रारंभ किया गया है। आवारा पागल कुत्तों के आतंक का सिलसिला सिर्फ आज का ही नहीं, बल्कि लम्बे समय से शहर में चला आ रहा है। बावजूद इसके नगर निगम की नींद अभी तक नहीं खुल सकी है।

हमने ने पहले ही 70 दिनों में 254 लोगों के आवारा कुत्ते से शिकार होने की खबर प्रकाशित कर नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराते हुये आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम सामने आने को लेकर आगाह किया था। निगम महापौर ने उस वक्त कहा था कि दक्षिण से बधियाकरण करने वाली टीम जल्द आयेगी।

गौरतलब है कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक हद से ज्यादा बढ़ चुका है। नगर का मुख्य मार्ग हो या गली-मोहल्ले, सभी जगह आवारा कुत्तों का झुण्ड दिखाई दे रहा है। कब किसे ये आवारा कुत्ते नोंच लें, यह कहा नहीं जा सकता। नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से पीडित लोगों का आंकड़ा भयावह करने वाला है। गत 15 मई 2016 से पहले के आंकड़ों की बात करें तो इन आवारा कुत्तों ने 254 लोगों को अपना शिकार बनाया है। यह आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है। इसके अलावा कुत्ते के काटने से पीडित बाहर कई निजी अस्पतालों में भी अपना उपचार करा रहे हैं। जिस तेजी से इन आवारा कुत्तों की संख्या शहर में बढ़ रही है, उससे राहगीर खासे परेशान हैं। दूसरी ओर नगर निगम के द्वारा आवारा कुत्तों के बधियाकरण किये जाने की योजना पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चली गई है। मंगलवार को आवारा पागल कुत्ते ने जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 39 में व रफी वार्ड क्रमांक 40 में आरजु, तौफिक सिद्दीकी, कौशिक, महेंद्र, इमरान, एक मजदूर व 6 अन्य लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनमें से एक युवक की कुत्ते ने उंगली नोंच डाली है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मोहल्ले के लोग अब उस कुत्ते को मारने की योजना बना रहे हैं।

जून में संख्या पहुंची 80

हमने 70 दिनों में 254 लोगों के आवारा कुत्ते से शिकार होने की खबर प्रकासहित की थी। नगर निगम द्वारा इस पूरे मामले को हल्के में लिया गया। आलम यह है कि आवारा कुत्तों का आतंक नगर में चरम पर है। जून माह की बात करें तो जिला अस्पताल के आंकडे के अनुसार आवारा कुत्तों के काटने से 80 लोग सामने आ चुके हैं।

” 70 दिन मे 254 शिकार की खबर पहले ही चुकी है प्रकाशित ” नीचे पढिए 

https://fatafatnews.com/70-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-254-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%AF%E0%A5%87-%E0%A4%86%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE/