गरियाबंद..देश ने हाल ही में पूर्व विदेश मंत्री व तेज तर्रार भाजपा नेत्री को खो दिया..जिसके बाद से तमाम दलो के नेताओ ने दिवंगत भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी..इसके अलावा देशभर के भाजपा कार्यालयों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था..वही छत्तीसगढ़ में एक मूर्तिकार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की रेत में मूर्ति बनाकर अपनी श्रद्धांजलि पेश की है..
दरअसल जिले के ग्राम परसदा के रहने वाले मूर्तिकार मोहन लाल नेताम ने अपने गांव के बाहर नदी से रेत इकट्टा करके एक दिन की कड़ी मशक्कत के बाद ये मूर्ति स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज की प्रतिमा उकेरी है..उनकी रेत पर बनी छायाकृति को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है..साथ ही सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि भी दे रहे है..
बता दे कि बीते 15 सालो से रेत पर तस्वीरे उकेरने का काम रहे मोहन के मुताबिक सुषमा स्वराज ने जनहित के बहुत काम किये है ..और वो हमेशा उनकी आदर्श रही है ..इसलिए अपनी कला के माध्यम से वे उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे ..इसलिए उन्होंने श्रीमती स्वराज की छायाकृति का निर्माण किया है..इससे पहले मोहन नेताम ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम और संत कवि पवन दीवान को भी इसी तरह श्रद्धांजलि दी थी..