FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
जनपद पंचायत उदयपुर में नव निर्वाचित जनपद सदस्यों सहित अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने शपथ ग्रहण किया। जनपद पंचायत उदयपुर के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमवती धुर्वे ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई । पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे एवं विश्वास के साथ हमें यहां तक पहुंचाया है हम उनका भरोसा कभी टूटने नही देंगे और सभी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया जायेगा। उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि आमजन के समस्याओं का निराकरण तत्काल करने का प्रयास करेंगे और हमारी प्राथमिकता होगी की
समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन के योजना का लाभ पहुंचे ऐसा पहल किया जायेगा। जनता के भरोसे के लिए सभी को धन्यवाद। जनपद सदस्यों ने भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा पूर्व में कर ली गई थी ।कार्यक्रम में जनपद सदस्य संतोषी सिंह, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती सरिता महंत, रैमुनिया मिर्रे, सुमिरन सिंह, श्रीमती बुधो पैकरा, श्रीमती सरस्वती, बालसाय कोर्राम, श्रीमती चांदमणि भगत, प्रेम सिंह सहित ब्लाॅक के वरिष्ठ नेतागण अशोक सिंह देव, सिद्धार्थ सिंह, शेखर सिंह, सौरीनारायण, ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भोजवंती सिंह, संतोष जायसवाल, संतोष गुप्ता, शुभ्रा सिंह, बबन रवि, रामकृष्ण श्रीवास्तव, द्वारिका यादव, भागवत सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, गुरूवचन सोनी, राधेष्याम जायसवाल, जगदीष जायसवाल सहित काफी संख्या आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत इंस्पेक्टर सिन्हा जी द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने किया ।