जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने बैंक प्रबंधकों और जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रकरण बनाकर लिंकेज जारी करने के निर्देष दिए। वित्तीय वर्श 2013-14 के साख योजना में उपलब्धि तथा विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने विस्तृत चर्चा किया गया। साख योजना पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने चिंता व्यक्त करते हुए इन बैंकों को अपने अपने कार्य सुधारने के निर्देष दिए। ग्रामीण क्षेत्रों के ऋणदाताओं को बैंकांे में सही जानकारी दे कर समय पर सबसीडी दिलाने की बात कही। सभी बैंकवार समीक्षा के दौरान सीईओ जनपद पंचायतों को समय मे प्रकरण बनाकर कौन सा बैंक मंे सबसीडी दिलाना है इस प्रकार पूरी जानकारी देकर ऋण दिलाने की निर्देष दिए। बैंको द्वारा जारी किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता समूहों के लिंकेज की समीक्षा की गई। जिले के सभी किसानों को ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। उप संचालक पषु चिकित्सा ने किसानों को कोल्ट्री और पोल्ट्री पालन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी। परिवार मूलक योजना आदिवासी स्वरोजगार तथा स्व सहायता समूहों को वित्तीय वर्श 2013-14 में तेजी से कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उनके विभाग के संचालित योजनाआंे की विस्तृत जानकारी दी। मार्जिनमनी योजना के ऋण प्रकरण कई बैंकों को प्रेशित किया गया है उन्हें स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराने निवेदन किए हैं। कलेक्टर मंगई डी ने सभी बैंक प्रबंधकों को चैक के माध्यम से जारी राषि को भुगतान करने के पहले अच्छी तरह हस्ताक्षर का मिलान होने पर ही नकद राषि भुगतान करने निर्देष दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री भीमसिंह उपस्थित बैंक प्रबंधकों को प्रकरण बनाकर लक्ष्य के अनुरूप ऋण दिलाने की जानकारी दी। लक्ष्य को पूरा करने जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देषित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। बैठक में श्री ब्रजेष षर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, श्री जी एन मूर्ति प्रबंधक सीआरजीबी, श्री सी.एस.ठाकुर प्रबंधक कांकेर, श्री एन.के.नामदेव ग्रामीण बैंक, श्री एस.एस.षर्मा एल.डी.ओ आर.बी.आई, श्री एस.सौरेन नाबार्ड डी.डी.एम श्री कमल जैन भारतीय स्टैट बैंक, श्री आर.के.जपथापी जनरल मेनेजर, श्री अनिल कुमार गौड़ प्रबंधक श्री जे.बी.एस.चौहान, सी.एम.ओ. नगर पालिका सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।