उंचडीह में चलित थाना का आयोजन : आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

सूरजपुर

ग्राम उंचडीह में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दिनांक 12 जून को ग्राम उंचडीह में चलित थाना का आयोजन करने हेतु रात्रि में पहुंचकर आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बैठक दौरान चलित थाना के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ग्राम रक्षा समिति गठित करने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा गांव के बारे में जानकारी एकत्रित कर रात्रि गष्त कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। गांव में चलित थाना लगाने बावत् मुनादी कराया गया। तत्पष्चात् रात्रि में विश्राम ग्राम उंचडीह के आंगनबाड़ी भवन में किया गया। 13 जून के सुबह आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान का उद्देष्य की जानकारी देते हुये उंचडीह के आंगनबाड़ी केन्द्र के आसपास साफ-सफाई की गई।

इसके उपरान्त आंगनबाड़ी भवन में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम उंचडीह के लोग भारी संख्या एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव एवं पंच उपस्थित हुये। जिन्हें स्वच्छता अभियान, नषा मुक्ति, यातायात के नियमों का पालन, एटीएम एवं इंटरनेट, चैन स्नेचिंग, समाज में प्याप्त कुरीतियों अंध विष्वास, टोनही प्रताड़ना, पुलिस एवं शासन की योजनाओं के सभी कानूनी पहलुओं, अजनबी लोगों एवं अपराध की सूचना देने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही स्वच्छता एवं मौसमी बीमारी के संबंध में उपस्थित एएनएम माया शर्मा द्वारा विस्तार पूर्वक उपस्थित जन समुह को जानकारी दिया गया। चलित थाना के दौरान 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 11 आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया एवं 12 षिकायत अन्य विभाग जनपद पंचायत के 03, पीएचई के 04, राजस्व के 03 एवं बिजली विभाग से संबंधित 02 षिकायत प्राप्त होने पर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया। police kabaddi

चलित थाना के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता व उप विजेता को सील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान आये बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चियों को चैकी प्रभारी द्वारा नगदी राषि से पुरस्कृत कया गया। उपस्थित ग्रामीणों में से साफ-सुधरी छबी वाले निर्विवाद व्यक्तियों का चयन कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाकर उनके उद्देष्यों से अवगत कराया गया। एसपी सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा उपलब्ध कराये गये पम्पलेटों को ग्रामीणों में वितरण किया गया। चलित थाना के उपरान्त समस्त उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ आंगनबाड़ी भवन के प्रांगण में मैत्रीय भोज किया गया। उंचडीह के ग्रामीणों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों, नषा को मिटाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का शपथ लिया गया। चलित थाना के दौरान सुदेष राजवाड़े, धर्मपाल राजवाड़े, धनेष्वर सिंह, शंकर कुषवाहा, चैकी प्रभारी बसदेई सरफराज फिरदौसी, चैकी बसदेई के पुलिस स्टाफ एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।