अम्बिकापुर
पेट्रोल व डिजल की दर में आये दिन हो रही वृद्धि के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में एन.एस.यू.आई द्वारा सायकल एवं पैदल रैली निकाली गई एवं कार्यकर्ताओ द्वारा ढ़ोल बजाकर विरोधी नारे लगाये गये रैली को महामाया चैक से निकाला गया और गांधी चैक में समाप्त की गई।
एन.एस.यू.आई के महासचिव आतिफ रजा ने कहा कि प्रति डाॅलर क्रुड आयल कीमत कम के बाद भी केन्द्र सरकार पेट्रोल डिजल के दाम में कोई कमी नहीं ला रही है इससे सरकार को तो बड़ा फायदा पहॅुच रहा है लेकिन आम जनता को इसका वाजिब हक नही मिल पा रहा है भाजपा ने सरकार में आने के बाद अच्छे दिन के ख्वाब दिखाये थे लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है दैनिक जरूरतो से पेट्रोल डिजल समेत अन्य वस्तुओं के दाम में जबरदस्त बढोत्तरी हो रही है प्रदेश में रमन सरकार भी पेट्रोल डिजल पर वैट लगाकर लोगों को महंगाई की आग में झोक रही है छात्र नेताओ ने चेतावनी ने चुनौती दी है अभी तो ऐ शुरूवात है अगर दाम में कमी नहीं आती है तो पूरे प्रदेश भर में जंगी आन्दोलन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को आतिफ रजा के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में नरेन्द्र यादव, प्रिन्स विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अंचल ठाकुर, अमन सोनी, शारिक अली, शिवम गुप्ता, अमित कश्यप, दानिश खान, बृजेश, अमित मित्तल, अमित शुक्ला, शाहिल खान, पप्पी कश्यप राजा फिरदौसी, अहसान, राहुल, आशीष, सोनू, यश पटेल, विशाल सिन्हा, शैफअली, सदाम फिरदौसी, समीर, आमिर अली, आर्यन जायसवाल, यस, आदि उपस्थित थे।