जांजगीर चाम्पा संजय यादव- जांजगीर चाम्पा जिले में आबकारी विभाग ने फरवरी 2018 तक 289 करोड़ की देशी और विदेशी शराब बेचकर लगभग 155 करोड़ का राजस्व की प्राप्ति की है। पिछले एक साल से निजी ठेका समाप्त होने के बाद शराब बिक्री का काम सरकार के आबकारी विभाग के दिशा निर्देश में हो रहा है। वर्ष 2017-18 की बात की जाए तो यह आंकड़ा फरवरी माह के अंत तक की है। अभी इसमे मार्च माह के राशि को नही जोड़ा गया है। 2 मार्च को होली पर्व के कारण एक दिन की बिक्री पूरे जिले में करोड़ों की रही होगी। इस प्रकार जिले के अलग-अलग देशी व विदेशी शराब दुकानों की बिक्री से आबकारी विभाग को करोड़ो की राजस्व मिलती है। निजी ठेका समाप्त होने पर सरकार स्वयं गांव व शहर में शराब की बिक्री कर रही है। जिससे सरकार को बडा राजस्व शराब से आता है। वही सरकार की ओर से प्रदेश में शराब बंदी की बात उठती चली आ रही है पर सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है।
1 अप्रैल से शराब लेने पर बिल देना अनिवार्य
आबकारी विभाग एक अप्रैल से देशी व विदेशी शराब दुकानों में शराब लेने के बाद में बिल देना अनिवार्य करने जा रहा है। इसके पहले सिर्फ अंगेजी शराब दुकानों में ही था पर अब प्रशासन के निर्देश के अनुसार बिल देना अनिवार्य कर देगा। कोई भी दुकान अगर निर्देश का पालन नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।