
सरगुजा/अम्बिकापुर
जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के टूंडा गांव स्थित रेड नदी मे मिले अज्ञात बालक के शव मिलने के बाद पुलिस ने नरबली के संदेह में तीन आरोपियों को गिरतार किया था पतासाजी करते हुए आज नरबली के मुख्य आरोपी विफन को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर इस क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली है..
सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र के टूंडा गांव मे रेड नदी के किनारे एक अज्ञात बालक का शव मिला था,, बालक के गर्दन और कलाई मे धारदार हथियार से हमले के निशान थे,शक के बिनाह पे पुलिस ने जांच शुरू की और और अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को घाटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था,और इस नरबली का मुख्य आरोपी विफन घटना के बाद से ही फरार था जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है,
नरबली का शिकार 12 वर्षीय सूरज तीसरी क्लास मे पढता था। और वो अपने बुआ के यंहा से घर आने के लिए निकला था, तब से उसका कोई पता नही चल रहा था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत भी कोरबा जिले के लेमरु थाना मे दर्ज थी, लेकिन जब सरगुजा के लखनपुर में नदी के किनारे बालक का शव मिला तब लखनपुर पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने में ज़रा भी देर ना की, और एक के बाद एक गिरफ्तारियो के बाद मुख्य आरोपी भी सलाखों के पीछे है,
दरअसल 14 मई को लखनपुर में नदी के किनारे एक बालक शव मिला था, घटना के बाद परिजनों ने नरबली की आशंका जताई थी उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तब सच्चाई सामने आई की अंधविश्वास के कारण विफन नामक युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस तेरह वर्ष के बच्चे की बलि चढ़ा कर परिवार में शांति लाने के उद्देश्य से देवता को खुश करने के लिए बालक का हाथ और गला काट कर नर बलि चढ़ाई थी,और बच्चे की ह्त्या करने के बाद उसके शव को बोर में भर कर नदी में फेंक दिया था, और उस शव की शिनाख्त के बाद से ही पुलिस ने परत दर परत इस ह्त्या के राज से सारे परदे उठा दिए,वही पुलिस ने आरोपी के पास से मृत बालक का कटा हुआ हाथ भी बरामद कर लिया है,
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%9C%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-9-%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%93-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%97/” icon=”” target=”true”]इसे भी पढ़िए :जल संसाधन के 9 अभियंताओं पर गिर सकती है गाज: नोटिस जारी [/button]