
बाईक मिली न पैसा विक्रेता का पता नहीं, मणिपुर पुलिस सहायता केन्द्र में की शिकायत
अम्बिकापुर
मोटरसाईकिल के शौकिन एक युवक को आॅनलाईन के माध्यम से मोटरसाईकिल का सौदा तय करने व एडवांस के तौर पर अज्ञात विक्रेता के खाते में पैसा डाल देने के बाद जब आज बाईक लेने पहुंचा तो युवक को पता चला कि गाड़ी डाटकाॅम में जो पता बताया गया था, उस पते पर उस नाम का व्यक्ति रहता ही नहीं है। जिस पर आज मणीपुर पुलिस सहायता केन्द्र में घटना की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के नारायणमुड़ा निवासी अनिल बाबू पिता सूरज बाबू कुछ दिन पहने गाड़ी डाटकाॅम में एक यामहा फोर स्टोक बाईक को बेचने की जानकारी देखी तो बाईक मलिक अरविन्द कुमार मिंज से बाईक के विक्री के संबंध फोन से बात की तो अरविन्द कुमार ने अपनी यामहा मोटरसाईकि की कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये बताया और साथ कहा कि अगर वे बाईक को जल्द नहीं लेंगे तो वह दूसरे को बेच देगा। जिस पर अनिल बाबू ने किसी दूसरे को न बेचने की बात कहते हुये उसके खाते में 10 हजार रूपये एडवास के तौर पर डाल दिया और कहा कि मोटरसाईकिल की कागजात रेडी कर रखे वह लेने आ रहा हैं आज अनिल बाबू अपने साथी आलम के साथ अम्बिकापुर पहुंचा और बताये गये पता ट्रांसपोर्ट नगर में गया काफी देर तो आॅटो में घूम-घूम कर अरविन्द का पता किया तो पता चला की उस नाम का कोई व्यक्ति वहां रहता ही नहीं है। अरविन्द के नहीं मिलने पर घटना की शिकायत आज मणीपुर पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4-%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%A4-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AA/” icon=”” target=”true”]इसे भी पढ़िए:अमरजीत भगत ने कहा केदार कश्यप को “बउराहा”[/button]