कोरवा आश्रम में एक छात्र ने दूसरे के सर पर किया स्टाम्प से वार
घायल छात्र की हालत गंभीर रायपुर रेफर
अम्बिकापुर-देश दीपक “सचिन”
सरगुजा के बतौली विकासखंड के कोरवा आश्रम बांसाझाल में सांतवी क्लास के वर्गिस लकडा पर उसी आश्रम में पढने वाले छात्र कार्तिक पैकरा ने क्रिकेट के स्टाम्प से सर पर वार कर दिया जिससे वर्गिस लकडा बेहोश हो गया। दरअसल गुरुवार की बीती रात कोरवा आश्रम बांसाझाल में पढने वाले दो छात्र वर्गिस और कार्तिक का आपस में झगडा हुआ जिस पर कार्तिक ने वर्गिस के सर पर क्रिकेट खेलने वाले स्टाम्प से हमला कर दिया। इस हमले से वर्गिस बुरी तरह घायल हो गया और वही पर बेहोश हो गया। झगड़े की खबर मिलते ही आश्रम का स्टाफ मौके पर पहुचा लेकिन तब तक वर्गिस बेहोश हो चुका था बहरहाल आनन फानन में वर्गिस को बतौली समुदायिक स्वास्थ केंद्र बतौली लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल वर्गिस की हालत नाजुक बनी हुई है परिजनों के मुताबिक रायपुर के वी केयर अस्पताल में सर का आपरेशन किया गया और डाक्टरों का कहना है की सर की हड्डी टूटी है ठीक होने में समय लगेगा वही परिजन अपनी आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए बताते है की इलाज में लगभग दो लाख रुपये लगना है और इस गरीबी स्थिति में इलाज करा पाना भी संभव नहीं है।
हालाकी आदिवासी आयुक्त ने तत्काल सहायता करते हुए परिजनों को निजी तौर पर बीस हजार रुपये और आश्रम अधीक्षक ने दस हजार रुपये की सहायता की है। परिजनों और आश्रम अधीक्षक की माने तो जिस लड़के ने वर्गिस पर हमला किया है उसकी पहले भी इस तरह की शिकायत आई है क्युकी इस आश्रम में पहले कार्तिक के मामा अधीक्षक हुआ करते थे इस वजह से वह आश्रम के अन्य बच्चो में अपनी धाक जमाने के कोशिश करता है।
सत्य प्रकाश अधीक्षक कोरवा आश्रम बांसाझाल
इस सम्बन्ध में आश्रम के अधीक्षक ने बताया घटना रात में हुई है और मेरे पिता जी की तबियत खराब होंने के कारण मै घर गया हुआ था, लेकिन आश्रम के अन्य स्टाफ आश्रम में ही थे लेकिन जब तक उन्हों इस झगड़े की खबर लगी तब तक बहोत देर हो चुकी है। सत्य प्रकाश ने बताया की मै खुद बच्चे को परिजनों के साथ लेकर रायपुर आया हूँ और दस हजार रुपये की आर्थिक मदद मैंने की है और हमारे विभाग के आयुक्त ने भी बीस हजार रुपये की सहायता की है। वर्गिस पर हमला करने वाले छात्र को आश्रम से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया की इस तरह की घटना बड़ी चिंता का विषय है इसलिए एस एम् सी की बैठक बुलाकर आरोपी छात्र को आश्रम से निष्काषित किया जाएगा।
जाँच करा कर होगी कार्यवाही
आदिवासी आयुक्त जे आर नागवंशी ने इस मामले में बताया की जाँच टीम गठित कर दी गई है जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी।