आनंद महोत्सव के समापन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व जोगी 

प्रार्थना सभा में अंतिम दिन उमड़ी 70 से 80 हजार की भीड़

अम्बिकापुर 

आनंद महोत्सव के अंतिम दिन प्रार्थना सभा में अपार जनसमुदाय की भीड़ उमड़ी। नगर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का रविवार को भव्य रूप से समापन किया गया। समापन अवसर पर छजकां जोगी सुप्रीमो अजीत जोगी जहां पहुंचे थे, वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी मंच पर उन्हे साझा किया। इनके अलावा सीतापुर विधायक अमरजीत भगत व बृहस्पति सिंह भी मौजूद थे।

सरगुजा आनंद महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि अम्बिकापुर में डॉ पॉल दिनाकरन आये यह सौभाग्य का विषय है। इस आयोजन से संभाग सहित प्रदेश में एकता का संदेश जायेगा। श्री जोगी मंच पर भावुक हो उठे और कहा कि प्रार्थना ही ईश्वर है। आनंद महोत्सव के अंतिम दिन 70 से 80 हजार से अधिक भक्त पीजी कॉलेज मैदान पहुंचे थे। आनंद महोत्सव के अंतिम दिन गरीब,  अशिक्षित व नि:संतान लोगों के लिये प्रार्थना सभा का उद्देश्य यह है कि मंैं आप सब के साथ मिलकर आपकी समस्याओं के लिये प्रभु यीशु से प्रार्थना कर सकूं। हम अपने परिवार व समाज में व्याप्त समस्याओं की वजह से अपनी शांति खो चुके हैँ। आज देश में जातिए धर्मए समाजए भाषा के नाम पर मनुष्य ने एक.दूसरे को अलग कर दिया हैए परंतु ईश्वर की नजर में सब एक है। अपनी प्रार्थना के दौरान डॉ दिनाकरन ने कहा कि लड़ाई का अंत खून और बर्बादी है। हम यह प्रार्थना इसलिये कर रहे हैं ताकि उनका जीवन शांति के साथ गुजरे। रविवार को सरगुजा आनंद महोत्सव के समापन अवसर पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों की भीड़ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचती रही। शाम चार बजे से आयोजित प्रार्थना सभा देर रात तक जारी रही। इस दौरान आयोजित समिति के संरक्षण व महापौर डॉ अजय तिर्की अध्यक्ष प्रबोध मिंज प्रभात खलखो पार्षद हेमंत सिन्हा पास्कल टोप्पो अनुप टोप्पो अनुपम फिलिप मुन्ना टोप्पो प्रेमानंद तिग्गा दीनु मथाई राजेश फिलीप जेडब्ल्यू मैथ्यू शैलेंद्र एमानुवेल लकड़ा कुलदीप कुजूर सागर एक्का प्रीतम टोप्पो सुनील तिग्गा मार्टिन कुजूर सहित अन्य उपस्थित रहे।

NEWS-12