कोंडागांव… जिले के ग्राम अरण्डी में आदिवासी नेताओं द्वारा 5 घरों में तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़क गई है..और पुलिस ने इस तनाव ग्रस्त माहौल में मोर्चा सम्हालते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है..
दरअसल आदिवासी नेताओ ने केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम अरण्डी में 22 फरवरी2019 को एक विशेष ग्रामसभा आयोजित कर ,संविधान के कुछ नियमो का हवाला देते हुए..गांव के शमशान घाट पर बने 5 गैर आदिवासी ग्रामीणों के घरों को प्रस्ताव पारित होने के 5 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा घरों को खाली कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया था..यही नही विशेष ग्राम सभा ने 5 दिनों के भीतर इस सम्बंध में प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर खुद से उन घरों को तोड़ने का फरमान जारी किया था..लिहाजा आज आदिवासी समुदाय के द्वारा शमशान घाट पर बने इन घरों में आज तोड़फोड़ की गई है..जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है..और मौके पर अपने पारम्परिक हथियारों से लैस आदिवासी समाज के लोग मौजूद है..
वही पुलिस ने इस मामले में इन पंक्तियों के लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नही किया है..और सुरक्षा के लिहाज से बोरगांव के पीटीएस से भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती गांव में कर दी है..