आदर्श ग्राम के लिए चयनित करम्हा में उत्साह: ग्रामीणो ने शुरू किया सफाई अभियान

अम्बिकापुर

सरगुजा जिला के करम्हा गांव को सांसद कमलभान  द्वारा आदर्श ग्राम के लिए चयनित करने की खबर के बाद से ग्रामीण में उत्साह लाजमी है। प्रधानमंत्री की इस योजना की चमक इस गांव में पंहुचने की खबर के बाद से ही ग्रामीणो में नई उर्जा का संचार होने लगा है। और यंहा के ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने का गांव बनाने के लिए एकजुट हो चुके है।

जिले के हसुली और करम्हा गांव मे आज ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की। और बैठक में आदर्श ग्राम के लिए एक विशेष समिति बनाई गई। समिति में बतौर कार्यकर्ता 150 नवयुवकों ने फार्म भरा। जिसके बाद विफल और सुखदेव को हसुली का पारा प्रमुख बनाया गया। इसके अलावा पडसिली पारा प्रमुख नैहरसाय, जुर्राराम और करम्हा के पारा प्रमुख के रूप में अमरदास, नोहरसाय, चेनसाय, को बनाया गया।

इधर आदर्श ग्राम समिति के अध्यक्ष के रूप में महंतराम,  उपाध्यक्ष रामपतिराम, सचिव चंद्रिका दास, कोषाध्यक्ष जयलाल,  मिडिया प्रभारी करनसाय को सर्वसम्मति से चुना गया। खास बात ये रही कि बैठक में ये निर्णय लिया गया कि इस बार सरपंच निर्विरोध चुना जाएगा।