बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)…नए साल की शुरुआत में हुई आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली घटना करार देने के मामले का रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने खुलासा कर दिया है..इस मामले में पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया है..और उनके कब्जे से 5 कैम्फलाइस वर्दी समेत 4 देशी कट्टा और 19 लाईव राउंड,नक्सली संगठन PLFI के लेटर पैड व रसीद बुक बरामद किया है..
दरअसल वर्ष 2019 के शुरुआत में 3 और 4 जनवरी के दरम्यानी रात सामरी थाना क्षेत्र के राजेंद्रपुर हिंडाल्को बाक्साईट माइंस में अज्ञात हथियार बन्द लोगो माइन्स के पोकलेन को आग के हवाले कर फरार हो गए थे..जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध सामरी थाने में भादवि की धारा 323,341,435,394,427,34,और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27,के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था..
वही पुलिसिया जांच के दौरान ही चांदो थानाक्षेत्र के नहलुपाठ में 24 से 25 जनवरी की दरम्यानी रात ग्राम चटनियाँ से सबाग पहुँच मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क निर्माण में लगे एक हाईवा और पोकलेन मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर नक्सली संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ लिब्रेशन का पर्चा फेंक कर काम बंद करने की चेतावनी देते हुए.उस समूचे घटनाक्रम को नक्सली घटना का स्वरूप दिया था..इस मामले में भी चांदो थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा294,506 बी ,394,435,34,आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था..
बता दे की नक्सलमुक्त सरगुजा के इस हिस्से में हुई आगजनी की इस घटना के बाद आईजी हिमांशु गुप्ता ने घटनास्थलों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये थे..और पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा व एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर सीमावर्ती प्रान्त झारखंड के लिए रवाना किया था..
आईजी सरगुजा के मुताबिक जिन इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई उन इलाकों में नक्सलियों के पीएलएफआई संगठन का वर्चस्व नही है..और अज्ञात शरारती तत्वों पर ध्यान केंद्रित कर पुलिस जांच कर रही थी..और पुलिस ने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग निवासी 25 वर्षीय बालेश्वर पिता रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार किया और बालेश्वर के ही निशानदेही पर से पुलिस ने झारखंड से लातेहार पनेला गांव से 40 वर्षीय गुड्डू उर्फ लालदेव पिता लसन उरांव, व बहराटांड धरमपुर के 38 वर्षीय चिंतामन यादव पिता दशरथ,ग्राम मेडूरवा निवासी 18 वर्षीय सन्तोष पिता भोला यादव को गिरफ्तार किया और इसी तरह पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले के ग्राम केवटबार पोलपोल से 27 वर्षीय सतीश पिता ख्याली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की इतना ही नही पुलिस ने इन लोगो कद कब्जे से 4 देशी कट्टे और 19 जिंदा कारतूस समेत 2 मोबाईल व पीएलएफआई संगठन के लेटर पैड बरामद किए है..
इसके अलावा पुलिस ने इन दोनों आगजनी की घटनाओं के मास्टर माइंड रंजन यादव को रांची से गिरफ्तार कर लिया है..और पुलिस उसे लेकर पूछताछ करने वाली है..जिसके बाद इन घटनाओं के आरोपियों की संख्या बढ़ने की बात सामने आ रही है..वही आईजी सरगुजा ने इन इन मामलों के जांच में लगे पुलिसकर्मियों को 50 हजार नगद की राशि से पुरस्कृत किया है..
इन घटनाक्रमों से जुड़ी सबसे अहम बात यह है कि पकड़े गए आरोपी पहले नक्सली संगठनों का हिस्सा रहे है..और वे हिंडाल्को माइंस व ठेकेदारों से लेवी वसूली का काम करते थे..यही नही ये आरोपी बकायदा लेवी की राशि वसूलने के बाद उन्हें प्रोटक्शन के तौर पर रसीद भी दिया करते थे..लेकिन सरहदी क्षेत्रो में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते उन्हें लेवी की राशि मिलनी बन्द हो गई थी..
इस समूचे घटना क्रम का पटाक्षेप करने वाली टीम में एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की,डीएसपी नक्सल आपरेशन एसएस ठाकुर, एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम, सामरी थाना प्रभारी राजेश खलको,चांदो थाना प्रभारी रूपेश कुंतल एक्का,थाना प्रभारी राजपुर सैफुल्ला सिद्दीकी, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र पांडेय,आरक्षक सुधीर सिंह,मंगल सिंह शामिल थे…