अम्बिकापुर -विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता जिले में लागू कर दी गई है। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने आज 10 उड़नदस्ता दलों को रवाना कर दिया गया है। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने उड़न दस्ता दल को रवाना करते हुए कहा कि यह दल विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों की जांच करेगी तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएगी। साथ ही मतदाताओं को बिना किसी डर, भय एवं दबाव के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने में सहयोग करेगी। कलेक्टर ने बताया कि इस दल में एक कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में प्राधिकृत अधिकारी एवं एक प्रधान आरक्षक तथा दो आरक्षक होंगे। यह दल तीनों विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। इस अवसर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती किरण कौशल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. उपस्थित थे।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के उड़नदस्ता दल के प्राधिकृत अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी श्री संजय गुप्ता एवं नगर निगम के उप अभियन्ता श्री दुष्यन्त बजाज को बनाया गया है। इसी प्रकार गांधीनगर थाना क्षेत्र के लिए उड़नदस्ता दल के प्राधिकृत अधिकारी सर्व शिक्षा अभियन के एपीसी श्री विजय श्रीवास्तव, दरिमा थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी सर्व शिक्षा अभियन के एपीसी श्री राजेश सिन्हा, लखनपुर थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी जिला पंचायत अम्बिकापुर के मण्डल संयोजक श्री संजय दुबे, उदयपुर थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी बीआरसी उदयपुर श्री बलबीर गिरी, धौरपुर थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी मंडल संयोजक धौरपुर श्री पंडित भारद्वाज, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी बीआरसी लुण्ड्रा श्री अजय सिंह, सीतापुर थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी सहायक सहकारिता निरीक्षक श्री पी.आर. कुर्रे, बतौली थाना क्षेत्र के प्राधिकृत अधिकारी बीआरसी बतौली श्री विषून देव पैंकरा तथा कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के उड़नदस्ता दल के प्राधिकृत अधिकारी मंडल संयोजक मैनपाट श्री एस.के. तिवारी को बनाया गया है।