आंगनबाडी की शासकीय भूमि में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी का कब्जा…

  • आंगन बाडी के प्रस्तावित भूमि पर बनवा रहा निजी मकान
  • ग्रामीणों में आक्रोश , कलेक्टर से किये शिकायत

अम्बिकापुर

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर स्थित प्रस्तावित सरकारी भूमि पर जहां आंगनबाड़ी बनना था । वहां गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर अपना नीजि भवन बनवा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर उस दबंग व्यक्ति के द्वारा झूठे प्रकरण में फंसा देने की धमकी दी  जा रही है। उस भूमि पर आंगनबाडी बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

सौंपे गए ज्ञापन में हरिहरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे सरकारी जमीन है जिस पर आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया था । जिस पर आंगनबाड़ी भवन बनना शुरू भी हो गया था परन्तु ग्राम परसोंडी का रहने वाला हिरालाल पिता शोभित जो कलेक्ट्रेट में भृत्य के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा वहां जाकर यह कहा गया कि यह जमीन मेरी है। इस पर मेरा मकान बनेगा और आंगनबाड़ी के निर्माण को रुकवा दिया । जिसका वहां के ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन हिरालाल ने धमकी देते हुए वे लोगो को झूठे प्रकरण में फंसाने का डर दे दिया । उसके इस धमकी से वहां के ग्रामीण डरे और सहमे हुए है।  उक्त भूमि आंगनबाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित है लेकिन अपनी दबंगई दिखाते हुए हिरालाल उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप के की और वहां आंगनबाड़ी बनवाने की मांग की । इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।