पुलिस व मरीजों के बीच पहले ही बनी थी प्लानिंग
अम्बिकापुर- दीपक सराठे
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिनों से लगातार मरीजों व उनके परिजनों के मोबाईल चोरी की घटना के मद्देनजर रविवार की रात पुलिस व मरीजों के बीच बनी प्लानिंग ने आज तड़के सफलता हासिल कर ली। मरीज आंख मंूदकर जागते रहे और तड़के चोरी की नीयत से पहुंचे दो नाकाबपोश को धर दबोचा। पकड़े गये दो लोगों में एक नाबालिग है। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर अस्पताल के अन्य वार्डों में मरीजों से उनकी शिनाख्त करवाई।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल से तीन मोबाईल की चोरी हो चुकी थी। यही नहीं लगातार अस्पताल से मरीज व उनके परिजनों के मोबाईल चोरी की घटना आम हो चुकी है। इस चोरी से जहां मरीज व अस्पताल प्रबंधन भी परेशान है, बल्कि चैकसी के बाद भी पुलिस को इन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका था। शनिवार की चोरी के बाद पुलिस ने वहां दाखिल मरीजों व उनके परिजनों को खासकर रात के समय चैकस रहने व संदिग्ध लोगों की तत्काल सूचना देने कहा था। रविवार की रात मरीज व उनके परिजन चोरों को पकडने के लिये आंखें मूंदकर घात लगाये हुये थे। तड़के तीन बजे अस्पताल में दो नाकाबपोश युवक दाखिल हुये और मरीजों के सामानों की ताक.झांक कर ही रहे थे कि मरीजों ने उन्हें पकड़ लिया। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर दोनों को अपने कब्जे में किया, हालांकि गत दिनों अस्पताल से चोरी गये मोबाईल पकड़े गये युवको से बरामद नहीं हुये हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध युवकों के अलावा अन्य युवक भी हैं जो अस्पताल में मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने मे लगे हुये हैं। पुलिस मामले में कार्यवाही की तैयारी कर रही थी।