अम्बिकापुर
सरगुजा यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ कालेजो के छात्र री-चेकिंग के फ़ार्म के लिए आज यूनिवर्सिटी के कुलपती को ज्ञापन सौप कर समस्सया से अवगत कराया,दरअसल ये छात्र सरगुजा के दूरस्थ अंचलो में रहते है जहा पर री-चेकिंग के फ़ार्म को कालेज द्वारा जमा करने से मना कर दिया गया, और यूनिवर्सिटी जाने को कहा गया जब ये छात्र यूनिवर्सिटी पहुचे तो यहाँ भी संतोषजनक जवाब नही मिला,
लिहाजा अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् के साथ छात्रो ने कुलपति से मुलाक़ात कर अपनी समस्सया के लिए ज्ञापन सौपा ज्ञापन मिलने के बाद विश्वविद्द्यालय प्रबंधन कुम्भ्करनी नींद से जागा और फिर से सभी कालेज को रिमाइंडर दिया की री चेकिंग के फ़ार्म स्थानीय महाविद्यालय में ही जमा कर के विश्वविद्द्यालय को भेजे जाने है, इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष मार्कण्डे तिवारी,निशांत गुप्ता, विनय कुमार, राहुल गुप्ता, उपेंद्र यादव, पवन पांडेय, रवि प्रताप सिंह, शशांक निगम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।