असर फटाफट.. ख़बर के बाद रोजगार कार्यालय में छापा.. दुकान बंद कर भागे दलाल..!

@Sanjayyadav

Random Image

फटाफट की खबर का असर

रोजगार दफ्तर मे दलाल की करतुत कैमरे हुई थी कैद

फटाफट की टीम के साथ रोजगार अधिकारी ने पुराने रोजगार दप्तर में मारा छापा

जिला रोजगार अधिकारी को देख दुकान बंद कर भागे दलाल

जांजगीर चांपा फटाफट का खबर का असर एक बार फिर हुआ है . फटाफट की जांजगीर टीम ने रोजगार दप्तर पर दलालो की करतुत कैमरे मे कैद की थी जिसकी शिकायत जिला रोजगार अधिकारी के समक्ष रख कर पूरी विडियो दिखाई गई कैसे दलाल बोले भाले ग्रामीणो से 200 रूपये लेकर उनका पंजीयन करते है. खबर की गंभीरता को देखते हुये फटाफट की टीम लेकर रोजगार अधिकारी सुश्री चारू चित्रा ने पुराने रोजगार दप्तर पर छापा मार करवाई कर रोड़ के किराने फोटोकापी ुदकान संचालको जोर दार फटकार लगाई। वही फिर से ऐसी शिकायत मिलने पर एफआईआर कराने की बात कही । जांजगीर चांपा के जिला रोजगार कार्यालय में दलालों का राज है। यहां तीन से चार दलाल सक्रिय हैं और लाइन में लगे बेरोजगारों से चंद मिंटों में पंजीयन कराने के एवज में 100-100 रुपए ले रहे हैं। भीड़ व लाइन से बचने के लिए बेरोजगार यूं ही दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं। जिला रोजगार कार्यालय के सामने से यह खेल सालों से चली आ रही है। इस काम के लिए रोजगार कार्यालय के बाबुओं की भूमिका संदिग्ध है। ये सब खेल फटाफट रिपोर्टर के कैमरा में रिकार्ड हो गई है। दूर दराज से पहुंचे बेरोजगारों से 100-100 रुपए लेकर पंजीयन करा रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन करने हर रोज सैकड़ों की तादात में बेरोजगार जिला रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां 100 से 150 किलोमीटर दूर से बेरोजगार पहुंचकर अपना पंजीयन करा रहे हैं। यहां सैकड़ों की तादात में बेरोजगारों की भीड़ लगी रहती है। हर युवा चाहता है कि उसका पंजीयन तुरंत हो ताकि उसे जल्दी मुक्ति मिल जाए। वे दलालों के चंगुल में फंसते हैं और 100-100 रुपए दलालों के देकर पर पंजीयन कराते हैं।

अधिकारी को देख दुकान बंद कर भागे दलाल
जैसे ही पुराने रोजगार दप्तर मे फटाफट न्युज जांजगीर की टीम के साथ जिला रोजगार अधिकारी शिकायत के आधार पर मौके पर छापा मार कारवाई की तो देखते ही देखते रोड़ के किराने फोटोकॉपी के बहाने दलाली करने वाले लोग दुकान बंद कर फरार हो गये । वही कुछ दुकान दारो को अधिकारी ने जोर दार फटकार लगाकर समझाईस दिये है। फिर से शिकायत आने पर एफआर आई करने की बात कही है।