अम्बिकापुर
अवैध कोयला से लदी ट्रक को नागरिकों ने पकड़ पुलिस को सूचना दी। लेकिन सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद नागरिकों ने कलेक्टर सूरजपुर से बात की कलेक्टर के हस्ताक्षेप के बाद एसडीएम प्रतापपुर ने आकर ट्रक की जब्ती बनाई। एसडीएम के कहने पर भी पुलिस मौके पर नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात में लगभग नौ बजे कदमपारा मार्ग पर कोयला से लदी ट्रक जा रही थी। नागरिकों ने ट्रक को रुकवाया लेकिन ट्रक नहीं रुका फिर उसका पीछा करते हुए बाबापार मे ट्रक को रोकने में सफलता मिली। ट्रक रोकने के बाद नागरिकों ने उसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई । तभी ट्रक वाले ने नागरिकों को पैसा देने की पेशकश की । तब नागरिकों ने कलेक्टर सूरजपुर को घटना की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने तत्काल और एसडीएम प्रतापपुर को निर्देश दे कोयला लदी ट्रक को जप्त करने की बात कही । एसडीएम भटगांव में थे उन्होंने वही से ही पुलिस को मौके पर जाने को कहा फिर भी पुलिस मौके पर नहीं आई एसडीएम ने स्थानीय पटवारी को को मौके पर भेजा और स्वयं रात को ही भटगावा से मौके पर आए और ट्रक को जब कर थाने में खड़ा करवाया। मैं गुस्सा हूं जब ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करने को लेकर थाना प्रभारी sdm से लिखित में ज्ञापन मांगा क्योंकि मामला रात का था और sdm के साथ लिपिक नहीं थे sdm बोले कि सुबह ज्ञापन भेज दूंगा स्थिति तनावपूर्ण हो रही थी sdm ने बात को संभालते हुए ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया । विदित हो की प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी का गढ़ बन गया है । नागरिकों के द्वारा कोयला पकड़ने के बाद भी स्थानीय पुलिस कारवाही करने को लेकर तैयार नहीं होती है तो नागरिक कलेक्टर एसडीएम के माध्यम से करवाई कराते हैं।
जगन्नाथ वर्मा.. एसडीएम प्रतापपुर
कलेक्टर साहब के निर्देश पर नागरिकों के द्वारा पकड़ी गई कोयले से लदी ट्रक को जप्त किया गया है आगामी कार्यवाही जारी है।