अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन मे चार दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन ।

अम्बिकापुर

दीपलता समाजसेवी शैक्षणिक समिति द्वारा राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में दिनांक 14 मई से 17 मई 2015 तक चार दिवसीय निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश एंव छत्तीसगढ के विभिन्न प्रतिष्ठित कालेजो के मार्गदर्शको द्वारा 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को रोजगारोन्मुखी पाठ¬क्रमो संबधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। संस्था और आयोजन समिति के उद्देश्य के मुताबिक 12 वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को एक ही स्थान पर विभिन्न कालेजो और पाठ¬क्रमो में तुलनात्मक अध्यन करने का  अवसर प्राप्त होगा।

कई बार जानकारी के आभाव में विद्यार्थी 12 वी उत्तीर्ण करने के बाद अच्छे पाठ¬क्रम में प्रवेश लेने हेतु कालेज दर कालेज भटकता है। परंतु उचित मार्गदर्शन के आभाव में सही CM
पाठ¬क्रम का चयन नही कर पाता है, जिस कारण उसके उचित भविष्य का निर्माण नही हो पाता है । शासन की छात्रवृत्ति संबधी कई योजनाए है जिसके तहत आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी अत्यंत कम शुल्क मे रोजगारन्मुखी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। कैरियर मार्ग दर्शन मेले में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियो को शासन की पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संबधी जानकारी भी प्रदाय की जाएगी। जिससे विद्यार्थी पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सके। और अत्यन्त कम शुल्क में अपने मनचाहे और रोजगार प्रदान करने वाले पाठ¬क्रम में प्रवेश ले सके ।

कैरियर मार्गदर्शन मेले में मुख्यत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के प्रतिष्ठित इंजीनयरिंग ,मेडिकल, पैरामेडिकल , नर्सिंग , फार्मेसी, एग्रीकल्चर ,कंप्यूटर,मल्टीमीडिया एंव अन्य कई पाठ¬क्रम संचालित करने वाली संस्थाए सम्मलित हो रही है। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न कालेजो एंव पाठ¬क्रमो में तुलनात्मक अध्यन कर पाठ¬क्रम का चयन कर सकते है।