रायपुर
राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग की प्रोत्साहन योजना के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में अमरूद की खेती का रकबा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। विगत दस वर्षों में अमरूद का रकबा लगभग सात गुना बढ़ गया है। वर्ष 2004-05 में तीन हजार 641 हेक्टेयर था, जो पिछली वित्तीय वर्ष 2014-15 में बढ़कर बीस हजार 292 हेक्टेयर हो गया । उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में अमरूद की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है। योजना के तहत इसका रकबा आगामी तीन साल में तीस हजार हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में मुख्य रूप से लखनऊ 49, इलाहाबादी सफेदा, ललित और केजी बिही किस्म के अमरूद की खेती होती है। रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले के किसान अमरूद की खेती में आगे हैं।