अम्बिकापुर
महिला बाल विकास विभाग अम्बिकापुर के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया है कि केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ रहने वाले छोटे बच्चों को उनकी माताओं से सहमति प्राप्त कर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों के उचित शिक्षा, देखरेख, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बालिका गृह जशपुर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति द्वारा गत दिवस केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया था कि जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ उनके 6 वर्ष की उम्र से ऊपर के बच्चे भी उनके साथ रह रहे हैं। किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, देखरेख, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु उनकी माताओं से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बच्चों की माताओं एवं जेल अधीक्षक ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें बालगृह में रखने की सहमति प्रदान की। इन बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास सरगुजा द्वारा चाइल्ड लाईन जशपुर की सहायता से बालिका गृह जशपुर ले जाया गया।