अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौशल आज सीतापुर क्षेत्र के दौरे पर थी इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सीतापुर का औचक निरीक्षण किया.. और कलेक्टर के आने की सूचना जन जन तक होने के बावजूद भी लापरवाह स्वास्थ कर्मी अस्पताल से नदारद रहे.. कलेक्टर जब अस्पताल पहुची तो वहां पर एक चिकित्सक के सिवा और कोई नहीं था.. बाकी के अस्पताल के 9 कर्मचारी नदारद पाए गए.. फिर क्या था.. बतौली तहसील और एन एच की लापरवाही से पहले भड़की हुई कलेक्टर ने अनुपस्थित सभे 9 स्वास्थ कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश.. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को दिए है.. बहरहाल जिले की कलेक्टर किसी भी मामले में लापरवाही बर्दास्त करने के मूड में कभी नाही देखी गई है.. लेकिन उनके अधीनस्थ विभाग कार्यवाही पर पलीता लगाते ही नजर आये है.. फिलहाल देखना है की इन 9 स्वास्थ कर्मियों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्यवाही करते है..