-
पत्रकारों के साथ नागरिक थाने के बाहर बैठे धरने पर
- थाना प्रभारी द्वारा सार्वजनिक रूप से गाली गलौच और धमकी का मामला
- प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही पर अड़े
प्रतापपुर
थाना प्रभारी द्वारा सार्वजनिक स्थान में प्रतापपुर के साथ पुरे सूरजपुर जिले के पत्रकारों को अभद्र गाली गलौच और धमकी देने के बाद उन पर कार्यवाही की मांग को लेकर पत्रकारों के साथ नागरिक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान एसडीओपी ने पुरे मामले में प्रभारी की गलती स्वीकार करते हुए एसपी की ओर से कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन वे नहीं माने और आंदोलन जारी रखा।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के नविन जायसवाल,राजेश गर्ग,राजेश गुप्ता व् सचिन तायल एसडीओपी आर के शुक्ला के साथ एक दूकान में बैठे थे कि तभी थाना प्रभारी दीपक भारद्वाज अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वहाँ पहुँच गया और बैठते ही पत्रकारों को अभद्र गालियां देने लगा। गाली के साथ साथ उसने धमकी देते हुए कहा कि सबको फांसी पर लटका देना चाहिए जिसके बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया और एसडीओपी के बिच बचाव के बाद प्रभारी वहाँ से चला गया। इस घटना से आहत पत्रकारों ने एसपी से फ़ोन पर बात कर उन्हें ज्ञापन व्हाट्सऐप पर भेजा तथा अन्य नागरिकों के साथ थाना के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि प्रभारी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान सबसे बात करने आये एसडीओपी ने प्रभारी की गलती स्वीकार करते हुए कहा कि एसपी साहब से उनकी बात हुयी है और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है किन्तु वे इस बात पर सहमत नहीं हुए और कार्यवाही पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक थाणे के बाहर धरना जारी था और एसडीओपी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे।