शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता पर कार्यवाही
अम्बिकापुर विकासखण्ड लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौली के उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता गुलाब महिला स्व सहायता समूह करौली द्वारा दुकान संचालन में अनियमितता एवं आदेष का उल्लंघन किए जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा उसे निलंबित करते हुए उक्त दुकान को शासकीय उचित मूल्य दुकान पटौरा विकासखण्ड लुण्ड्रा के लिए संलग्न किया गया है।
जारी आदेषानुसार खाद्य निरीक्षक लुण्ड्रा द्वारा प्रतिवेदन पेष किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता गुलाब महिला स्व सहायता समूह करौली को दूरभाष एवं प्रत्यक्ष रूप से कई बार माह सितम्बर 2017 के खाद्यान्न की राषि एवं पूर्व शेष राषि की डीडी द्वारा जमा करने कहा गया, किन्तु दुकान संचालनकर्ता द्वारा अब तक राषि जमा नहीं किया गया जिसके परिणामस्वरूप डीओ नहीं कट पाया एवं आगामी माह खाद्यान्न भण्डारण समय पर नहीं हो सकेगा।
उक्त संबंध में दुकान संचालनकर्ता को कारण बताओं नोटिस जारी कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने कहा गया, किन्तु दुकान संचालक न तो उपस्थित हुआ और न ही इस संबंध में कोई जवाब प्रस्तुत किया गया। खाद्य निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा दुकान संचालनकर्ता गुलाब महिला स्व सहायता समूह करौली को तत्काल निलंबित किया गया है।