स्वास्थ्य टीम पंहुची पिपरौल
रामानुजगंज बलरामपुर
जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिपरौली में अज्ञात बीमारी के कारण पिछले एक सप्ताह के भीतर 6 लोगो की मौत होने से प्रशासन में हडकंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही आज जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीकारी के साथ डाक्टरो की टीम ने गांव पहुंचकर लोगो की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरौली में बीते एक सप्ताह में अज्ञात बीमारी के कारण एक व्यक्ति तथा उसके दो बच्चों , दो सगी बहनो तथा तथा एक वृद्धा की मौत हो गई है। सभी की मौत अचानक पेट दर्द के आधें घंटे के अन्दर होने से सभी मामलों में समानता होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए गांव में कैम्प लगाया जा रहा है।
इस मामले की शुरूआत बीते 2 सितंबर से हुई जब पडौसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिले से 35 वर्षीय महेन्द्र राम अपने दो पुत्रों सात वर्षीय डब्ल्यू कुमार तथा 1 वर्षी गुड्डू कुुमार के साथ अपने ससुराल ग्राम पिपरौली आया था । वहां खाना खाने के बाद महेन्द्र तथा उसके दोनो पुत्रों के पेट में अचानक दर्द उठा तथा आंधे घंटे मे ही तीनो की मौत हो गई । इस घटना के बाद 6 सितंबर को गांव के ही दो बहनों 12 वर्षीय मनबसिया कुमारी तथा 9 वर्षीय वृहस्पतिया की भी इसी प्रकार अचानक पेट मे दर्द पचात मौत हो गई । इसके बाद 7 सितंबर को 65 वर्षीय फुलमनिया देवी पति शिप्रसाद की भी पेट दर्द के बाद अचानक मौत हो गई ।
एक सप्ताह के भीतर गांव मे 6 लोगो की मौत पेट दर्द के बाद होने से गांव में दहशत फैल गई ।
मामले की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे मामलें की जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया जिस पर आज जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ डाक्टरों की टीम ग्राम पिपरौली पहंुची तथा वहां कैम्प लगाया गया ।