अग्रसेन धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए अग्रबंधु…रेल्वे स्टेशन में आतिशी स्वागत

सूरजपुर

Random Image

संभागीय अग्रवाल महासभा के बैनर तले श्री अग्रसेन धार्मिक यात्रा के लिए आज 2 सौ से उपर अग्रबंधुओं का दल मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुआ. महासभा के अध्यक्ष गौरीषंकर अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल सहित संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित धार्मिक यात्रा का संयोजन संभागीय उपाध्यक्ष केषव पोद्दार के द्वारा किया गया है. बिश्रामपुर रेल्वे स्टेषन पर धार्मिक यात्रा मंे शामिल अग्रज बंधुओं का मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आतिषी स्वागत किया गया.

अम्बिकापुर से प्रारंभ यह यात्रा उत्कल से मथुरा के लिए प्रस्थान करेगी. इस दौरान मथुरा के गोकुल रमन रेती के दर्षन के उपरंात वैष्णो देवी मंदिर वृंदावन का दर्षन, बरसाना व गोवर्धन यात्रा, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी जी के दर्षन के साथ आगरा होते हुए 8 जनवरी को धार्मिक यात्रा वापस आएगी. संभागीय महामंत्री राधेष्याम अग्रवाल व वन ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजू अग्रवाल ने बताया कि संभाग के जषपुर, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया व अन्य स्थानों से अग्रबंधु यात्रा में शामिल हो रहे हैं. आज यात्रा के प्रथम चरण में अम्बिकापुर से बिश्रामपुर स्टेषन पहुॅंचे जत्थे का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच बिश्रामपुर व सूरजपुर शाखा के द्वारा किया गया. इस दौरान अग्रवाल सभा व अन्य अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा यात्रा में शामिल अग्रज बंधुओं का गाजे बाजे व फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान मंच के सुनिल कुमार, मुकेष गर्ग, अंषूल गोयल, निषांत बंसल, राजेष जैन, मुकेष अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मोनू बंसल, सुमित मित्तल, गौरव मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, जयकिषन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल सहित अग्रवाल सभा सूरजपुर के अध्यक्ष कष्मीरी लाल अग्रवाल, सचिव संदीप अग्रवाल, अग्रोहा भवन के अध्यक्ष अवधेष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.