सौ-सौ मीटर की दूरी पर स्टाप डैम बनाकर किया पैसा बर्बाद..अब बता रहे है स्टाप डैम को उपयोगी  

 

भैयाथान  

 

जिले का स्टॉप डेम मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाया गया और उधर जिला भूमि अधिकारी के द्वारा लोगो को भ्रामक जानकारी दिया जा रहा है। इनके मुताबिक़ बड़सरा में किसानों को पर्याप्त मात्रा में स्टाप डेम का लाभ मिल रहा है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है,, इस स्टाप डेम का कोई भी लाभ किसानों को नही मिल रहा है। अधिकारीयो द्वारा जिला में बैठ के यह दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पे स्टाप डेम बनाया गया है, उसकी लम्बाई एक किलोमीटर है, लेकिन सचाई यह है कि 100 -100 मीटर पे स्टाप डेम का निर्माण कराया गया है, और एक नाले में एक से डेढ़ किलो मीटर पे 5 स्टाप डेम बने है। जिस नाले पर इतनी कम दूरी पे 5 स्टाप डेम बने है वहा चुल्लू भर पानी नही है। वही इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनपद सदस्य श्रीमती सुरुचि सुनील साहू ने कहा कि यह स्टाप डेम मेरे कार्यकाल में नही बना है, लेकिन जिस भी अधिकारी कर्मचारी ने जगह का चयन किया है व जिस जगह पे स्टाप डेम बना है, उसकी दूरी महज 100 -100 मीटर ही है, और 5 स्टाप डेम की दूरी एक से डेढ़ किमी पर है, जो गलत है, इतनी कम दूरी पे 5 स्टाप डेम का निर्माण व जगह चयन करने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही करनी चाहिए और जो राशि लगी है, उसे तत्काल उच्च अधिकारियों को वसूल करनी चाहिए । वही गांव के ग्रामीण मुगल सिंह का कहना है कि जिस जगह पे स्टाप डेम बनना चाहिए था उस जगह पे स्टाप डेम नही बना है। बने स्टाप डेम से 200 मीटर पे एक जिंदा नाला है जो कि इसी नाले में जुड़ा है। अगर उस नाले में यह स्टाप डेम बना होता तो आज गर्मी में भी फसल लह लहाता रहता लेकिन जिस जगह पे बना है स्टाप डेम है उस जगह पर हम कभी भी दो फसल नही ले पाएंगे।