
बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) एनएच 343 सेमरसोत जंगल के नजदीक आज शाम एक चलते ट्रक में आग लग गई,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त ट्रक बलरामपुर की ओर से अम्बिकापुर की ओर जा रही थी,और देखते ही देखते टर्निंग पर स्थित पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई,और पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस और राहगीरों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया,विश्वस्त सूत्रों की माने तो ट्रक में 12 ऑटो लोड था।
बहरहाल ट्रक ड्राईवर को घायल अवस्था मे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक कहा से कहा जा रही थी, तथा ट्रक ड्राइवर के सम्बंध में जानकारी एकत्र नही हो पाई है। पस्ता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है,और क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है।
देखें वीडियो –