CG News: 2 समुदाय में मारपीट, चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार, जिले में धारा 144 लागू

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीरपुर गांव में शनिवार दोपहर दो समुदाय के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान ही 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। ये घटना शनिवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि किसी मुद्दे पर युवकों के दो गुटों में बहस हो गई। जिसके बाद आक्रोशित होकर दोनों एक दूसरे को मारपीट करने लगे। यह खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इसमें दोनों समुदायों के कई लोग घायल हुए हैं।

Random Image
img 20230409 wa00016849765032275040234

11 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।बेमेतरा एसपी प्रथम कल्याण व कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा गांव पहुंचे हैं. घटना के संबंध में एसपी प्रथम कल्याण ने कहा कि यह तो मामूली बात थी, लेकिन यह दो समुदायों के बीच विवाद कैसे बन गया, यह जांच का विषय है। यहां पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा न हो इसके लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदाय में खूनी संघर्ष से इलाका दहल उठा है। एक युवक को पत्थर से मार कर मौत (Police Injured In Bemetara Stone Pelting) के घाट उतार दिया गया, तो वहीं बेकाबू भीड़ ने सब इंस्पेक्टर बी आर ठाकु पर हमलाकर घायल कर दिया। इस वारदात से गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अभी मामला शांत है। साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की घटना है।

img 20230409 wa00025772380692485338065

ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमे दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम –

1. निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
2. रशीद खान पिता बहाल खान
3. मुख्तार पिता रशीद खान
4. अकबर खान पिता रमजान खान
5. अब्दुल खान पिता अकबर खान
6. नवाब खान पिता सेहत्तर खान
7. अयूब खान पिता सरदार खान
8. शफीक पिता पीला मोहम्मद
9. बशीर खान पिता बहाल खान
10. जलील खान पिता मोकमुम
11. जनाब खान पिता निजामुद्दीन