उत्तराखंड की ‘शेरनी’ की इंग्लैंड में धूम, ‘हैट्रिक गर्ल’ के सामने पाकिस्तान का सरेंडर

कम स्कोर वाले मैच में एकता की रिकॉर्ड गेंदबाजी 
डर्बी  बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट के फिरकी के जादू से भारत ने आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही विश्व कप में जीत की हैट्रिक पूरी की. भारत से मिले 170 रनों के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की टीम 74 रन ही बना सकी. भारत की एकता के 18 रन देकर  पांच विकेट झटके. तेज गेंदबाज मानसी जोशी ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दिप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सना मीर ने सर्वाधिक 29 रन बनाये.
भारत की खराब बल्लेबाजी
भारत की जितनी अच्छी गेंदबाजी हुई, उससे खराब बल्लेबाजी रही. भारतीय टीम नासरा संधू (26 रन पर चार विकेट) और सादिया यूसुफ (30 रन पर दो विकेट) की घातक स्पिन के सामने नौ विकेटों पर 169 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज डायना बेग ने भी 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली, जबकि दिप्ति शर्मा ने 28 रन बनाये. सुषमा वर्मा (33) और झूलन गोस्वामी (14) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. भारत तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाये हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने आठवें ओवर में 14 रन तक ही चार विकेट गंवा दिये.
 
बिष्ट ने झटके पांच विकेट 
05 विकेट वनडे विश्व कप क्रिकेट में एकता बिष्ठ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं.वह भारत की ओर से वनडे मैचों में पांच या उससे अधिक विकेट झटकने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गयी हैं.
21 मैचों में लगातार 16वीं जीत
महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा कर 21 मैचों में अपनी 20वीं जीत दर्ज की. यह वनडे क्रिकेटर में लगातार 16वीं जीत है. सिर्फ एक मुकाबला द अफ्रीका (मई, 2017 से हारा है.
अंक तालिका में टॉप पर भारत
महिला टीम मैच जीत हार रद्द अंक
भारत   3 3 0 0 6
द अफ्रीका 3 2 0 1 5
इंगलैंड 3 2 1 0 4
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 4
विश्व रिकॉर्ड बनाने से पांच जीत दूर : पाक के खिलाफ भारत की यह लगातार 10वीं जीत है. दो देशों के बीच लगातार 15वीं जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. आयरलैंड को हराया है.
सेमीफाइनल की संभावना बढ़ी : भारत की इस जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गयी है. भारत को अब श्रीलंका, द अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से मैच खेलने हैं.
 
पाक से हम अपराजेय, जाने कब जीते हैं 
जीत का अंतर जगह और तिथि
193 रनों से जीता     कराची, 30, दिसंबर 2005
10 विकेटों से जीता कराची, 2, जनवरी 2006
80 रनों से जीता  जयपुर 13, दिसंबर 2006
103 रनों से जीता जयपुर, 19, दिसंबर 2006
182 रनों से जीता कुरुनेगाला, 5 मई , 2008
207 रनों से जीता दंबुला , 9 मई, 2008
10 विकेटों से जीता बोवरल 7 मार्च, 2009
छह विकेटों से जीता कटक, 7 फरवरी, 2013
सात विकेटों से जीता  कोलंबो, 19 फरवरी, 2017
95 रनों से जीता डर्बी, 2 जुलाई, 2017